जिस बाजार में था कभी चीन का दबदबा, अब उसका किंग बनने जा रहा भारत

India Vs China Toy Market: चीन और भारत के बीच की प्रतिस्पर्धा किसी से छिपी नहीं है. चीन अपने दबदबे को कायम रखने के लिए जी-जान लगा देता है, लेकिन कोरोना के बाद से उसकी अर्थव्यवस्था हिली हुई है. चीन की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती चाल के कारण एक और सेक्ट

4 1 15
Read Time5 Minute, 17 Second

India Vs China Toy Market: चीन और भारत के बीच की प्रतिस्पर्धा किसी से छिपी नहीं है. चीन अपने दबदबे को कायम रखने के लिए जी-जान लगा देता है, लेकिन कोरोना के बाद से उसकी अर्थव्यवस्था हिली हुई है. चीन की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती चाल के कारण एक और सेक्टर में वो भारत से पिछड़ता जा रहा है. इस सेक्टर में कभी चीन बाहुबली हुआ करता था, लेकिन बीते कुछ सालों से भारत तेजी से उभर रहा है. हम बात कर रहे हैं टॉय मार्केट की. भारतीय खिलौनों की दुनियाभर में धूम मच रही है. भारतीय खिलौने का निर्यात बढ़ा है तो वहीं चीन से होने वाले आयात में 70 फीसदी तक की कमी आई है.

भारत का बढ़ रहा दबदबा

टॉय मार्केट में भारत के बढ़ते कदम का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फाइनेंशियल ईयर 2015 से 2023 के बीच भारतीय खिलौनों के निर्यात में 239 फीसदी तेजी आई है. वहीं खिलौनों के आयात में 52 फीसदी गिरावट आई है, चीन से खिलौने का आयात 72 फीसदी तक गिर चुका है. भारत के बढ़ते खिलौना कारोबार के चलते देश एक बड़ा एक्सपोर्टर बनकर उभर रहा है. वहीं चीन का खिलौना के कारोबार में दबदबा कम होता जा रहा है. मार्केट रिसर्च फर्म IMARC के मुताबिक वर्तमान में भारत का खिलौना बिजनेस 1.7 अरब डॉलर का है, जो साल 2032 तक 4.4 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. भारत खिलौने के दुनिया का पावरहाउस बनता जा रहा है.

भारत में बने खिलौनों की बढ़ी डिमांड

बिजनस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में खिलौने को बेचने के लिए बीआईएस अप्रूवल अनिवार्य है. वहीं चीन के खिलौने बीआईएस मार्क नहीं होते हैं. खिलौनों की क्वालिटी को देखते हुए Hasbro, Mattel, Spin Master और Early Learning Centre भारत से खिलौने खरीद रहे हैं. वहीं Dream Plast, Microplast और Incas , जो पहले चीन से खिलौने खरीदते थे, अब उनका फोकस भारच पर शिफ्ट हो रहा है. बीआईएस की अनिवार्यता से पहले भारत में 80 फीसदी खिलौने चाइनीज होते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है.

कैसे भारत बना खिलौने की दुनिया का किंग

भारत ने नीतियों में बदलाव करते हुए खिलौना उद्योगों को बढ़ावा दिया. देसी खिलौनों को बढ़ावा दिया गया, खिलौने के ऐयात पर बेसिक कस्टम्स ड्यूटी को बढ़ाकर 70 फीसदी कर दिया गया, जिसका लाभ देशी टॉय मेकर्स को मिला. सरकार की ओर से माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज को सपोर्ट करने के लिए कई कदम उठाए गए. देस में 6 हजार से ज्यादा खिलौने बनाने वाली फैक्ट्रियां है, जिनमें से 1500 के पास बीआईएस लाइसेंस है. कितना बड़ा है खिलौने का बाजार रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा समय में वर्ल्ड टॉय इंडस्ट्री करीब 105 बिलियन अमरीकी डॉलर का है. साल 2025 तक ये 131 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. विश्व के खिलौना बाजार में भारत की हिस्सेदारी 0.5 फ़ीसदी से भी कम है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो में प्रदर्शन, दो जगह लोगों ने दिखाए काले झंडे; सीएम ने कही ये बात

दिलबाग, मोगा। (Punjab Hindi News) आम आदमी पार्टी प्रत्याशी करमजीत अनमोल के पक्ष में रोड शो करने आए मुख्यमंत्री भगवंत मन (CM Bhagwant Mann) को विरोध का सामना करना पड़ा है। ठेका मुलाजिम संघर्ष कमेटी के बैनर तले पावर काम के कच्चे मुलाजिमोन यह प्रदर्

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now